जम्मू-कश्मीर, हरियाणा जाएंगे एमपी के आईएएस:चुनाव आयोग ने आब्जर्वर के तौर पर लगाई ड्यूटी, अगले हफ्ते तय होगा कहां लगेगी ड्यूटी

Uncategorized

जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एमपी के 14 आईएएस अफसरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इनमें से छह आईएएस जम्मू और कश्मीर में व बाकी हरियाणा में बतौर आब्जर्वर भेजे जा सकते हैं। चुनाव आयोग ने इन अधिकारियों को आब्जर्वर के तौर पर चुनाव कराने के लिए भेजने का फैसला किया है और जल्दी ही इन्हें चुनावी प्रशिक्षण के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा। जिन अफसरों की ड्यूटी आब्जर्वर के तौर पर लगाई गई है उनमें सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं और सीएम सचिवालय में हाल ही में पदस्थ किए गए इलैया राजा टी का भी नाम इस सूची में है। बताया जाता है कि दो राज्यों जम्मू और कश्मीर तथा हरियाणा के लिए घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक यहां 27 अगस्त मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की स्थिति 5 सितम्बर तक फाइनल होना है। इसलिए जिन अधिकारियों को हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए आब्जर्वर बनाया जाएगा वे इस तारीख से चुनाव परिणाम आने की तिथि 5 अक्टूबर तक संबंधित विधानसभा सीट के लिए सक्रिय रहेंगे। ये अधिकारी जाएंगे आब्जर्वर बनकर जिन अधिकारियों को चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाना तय हो गया है उनमें राजस्व मंडल सदस्य मदन विभीषण, अजय गुप्ता संचालक कृषि विभाग, मनीष सिंह आयुक्त हाउसिंंग बोर्ड, प्रियंका दास, एमडी एनएचएम, इलैया राजा टी अपर सचिव सीएम सचिवालय, तरुण राठी आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, शिवराज सिंह वर्मा सचिव नगरीय विकास और आवास विभाग, सौरभ कुमार सुमन आयुक्त पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के नाम हैं। इनके अलावा प्रबंध संचालक हस्तशिल्प और हाथकरघा विकास मोहित बुंदस, उप सचिव पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण कुमार पुरुषोत्तम, उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग अजय कटेसरिया, उप सचिव वित्त रोहित सिंह, प्रबंध संचालक दुग्ध महासंघ सतीश कुमार एस., संचालक कर्मचारी चयन मंडल साकेत मालवीय की भी ड्यूटी आब्जर्वर के तौर पर लगाई जा रही है।