जन-धन योजना के नाम पर धोखाधड़ी, अकाउंट खुलवाकर मोबाइल नंबर दिया और रुपए निकाले

Uncategorized

मल्हारगंज क्षेत्र में जन-धन योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक दंपती और निजी बैंक के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया। दंपती ने अपने परिचितों को जन धन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनके अकाउंट खुलवाए और उसमें अपना मोबाइल नंबर डलवा दिए। बाद में अकाउंट के संचालन की जानकारी नहीं होने का कहकर अकाउंट में आए रुपए निकाल लिए। पीड़ितों को जानकारी लगने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। अकाउंट की डिटेल निकालने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक हरि कृष्ण, रितिक गौड़, राजेश यादव और अन्य की शिकायत पर वरुण विश्वकर्मा उर्फ यश, उसकी पत्नी विभासना निवासी हार्दिक रिजेंसी साजन नगर, निजी बैंक के कर्मचारी मोहम्मद जुबेर और अतुल भावसार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। पीड़ितों ने बताया कि वह वरुण और जुबेर साथ में क्रिकेट खेलते थे। 1 साल पहले उन्होंने जन धन योजना का लाभ और टारगेट पूरा करने की बात कही। अकाउंट खुलवाने के साथ उन्होंने पूरे डॉक्यूमेंट, घर के दस्तावेज और फोटो वगैरह लिए थे। जब उनसे एटीएम मांगे तो वरुण और जुबेर ने कहा कि अभी अकाउंट चालू नहीं है। अकाउंट में पीड़ितों का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होने के चलते उन्हें जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने अकाउंट में रुपए का लेनदेन कर लिया। आरोपियों के मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में मिले पुलिस ने जब बैंक डॉक्यूमेंट चेक किए तो उसमें वरुण और जुबेर के मोबाइल नंबर मिले। दोनों ने विभासना और अतुल के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया है। बैंक की तरफ से रिकवरी को लेकर जब उन्हें जानकारी लगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।