नीमच की सबसे चर्चित मटकी फोड़ प्रतियोगिता नीमच में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा प्रतिवर्ष शहर के प्रमुख चौराहा भारत माता चौराहा पर आयोजित की जाती है। सोमवार को भी यह प्रतियोगिता रात में 9 बजे प्रारंभ हुई, मगर देर रात तक इस प्रतियोगिता में मटकी नहीं फोड़ी जा सकी। जिसके चलते आज रात 8 बजे से फिर प्रतियोगिता शुरू करने का निर्णय लिया है। सोमवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में दो टीमों ने भाग लिया था। शहर के ग्वालटोली की यदुवीर सेना और समीपस्थ गांव चौथ खेड़ा की देवसेना टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। 31 फीट ऊंचाई पर बांधी गई मटकी को फोड़ने के लिए दोनों टीमों ने दो-दो बार प्रयास किया। जो सफल नहीं रहे इसके बाद मंगलवार रात को फिर प्रतियोगिता रखने का निर्णय लिया गया। वहीं उम्मीद है कि आज ओर भी टीम में इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकती हैं। जिसके चलते इनाम राशि में भी वृद्धि होने की संभावना है। वहीं इस प्रतियोगिता को देखने के लिए शहर के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष आम जन्म मौजूद रहे।