इंदौर में सोना 250,चांदी 700 रुपए उछली:87,000 रुपए किलो पर चांदी, तुवर दाल में 200 रुपए की तेजी, जानिए अन्य बाजार भाव…

Uncategorized

सप्ताह के पहले ही दिन कॉमेक्स पर सोना 14 डॉलर बढ़कर 2525 डॉलर प्रति ओंस और चांदी वायदा 33 सेंट उछल कर 30.15 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का वातावरण जारी रहा। सोना केडबरी 250 रुपए उछल कर 73850 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 700 रुपए बढ़कर 87000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2525 डॉलर तक जाने के बाद 2525 डॉलर और नीचे में 2408 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 30.15 डॉलर तक जाने के बाद 30.14 डॉलर और फिर नीचे में 29.65 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखी गई। अनाज मंडी
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छावनी अनाज मंडी में छुट्‌टी रही, लेकिन सीमित रूप से मंडी के बाहर प्राइवेट में कुछ जिंस के छुटपुट व्यापार हुए। तेल तिलहन मार्केट