इंदौर में नगर निगम द्वारा लागू वन टैक्स वन इंदौर योजन को 10 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। आगे भी जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत 45 दिन की योजन लागू की गई थी। 25 अगस्त को इस योजना का आखिरी दिन था। चेक पोस्टिंग के आलावा करीब 35 करोड़ रुपए जलकर के तौर पर लोगों ने निगम के खाते में जाम किए हैं। इंदौर के यातायात को लेकर भी लगातार कोशिश की जा रही है। हमारा प्रयास है कि किस तरीके से ट्रैफिक कम हो सके। कई स्थानों में बेसमैंट चिह्नित किया है जहां पर पार्किंग को लेकर कब्जे किए गए हैं उन पर भी अब जल्दी एक्शन लिया जाएगा जिससे यातायात में भी काफी सुधार होगा। इंदौर शहर की सड़कों की अगर बात की जाए तो जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं बारिश के चलते भी कुछ गड्डों पर पैचवर्क का काम किया जाएगा। वहीं बारिश खत्म होने के बाद सड़कों के निर्माण का कार्य भी शुरू हो होगा। महापौर भार्गव ने कहा कि गोगा नवमी के अवसर पर अगले दिन सफाई मित्रों का अवकाश रहता है। इसी अभियान के तहत सभी कल इंदौर के सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि मैदान संभालेंगे। वहीं 2007 से लगे हुए 2500 सफाई मित्रों के विनियमितीकरण के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।