इंदौर की कैंसर पीड़ित बेटी करेगी नाथुला पास यात्रा:कयाकिंग और कैनो गेम की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रही है; एक महीने में पूरी होगी यात्रा

Uncategorized

इंदौर की कयाकिंग और कैनो गेम की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैंसर के सेकेंड स्टेज होने के बाद भी उनके हौसले बुलंद है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा गर्ग मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां कलेक्टर आशीष सिंह से अपने मिशन के बारे में चर्चा कर प्रशासनिक मदद मांगी। पूजा गर्ग ने बता कि साल 2010 से वह स्पाइनल कॉर्ड इंजुरी से पीड़ित है। जून माह में उन्हें कैंसर बीमारी का पता चला, लेकिन फिर भी ठान लिया तो ठान लिया की तर्ज पर पूजा गर्ग नाथुला पास यात्रा पर जा रही है। पूजा गर्ग ने कलेक्टर आशीष सिंह को बताया कि इस हिमालय की पर वह करीब 20 से 25 दिन के लिए जा रही है। पूजा का मानना है कि इन बीमारियों से लोग हार मान लेते हैं, मैं ऐसे लोगों के हौसले के लिए कुछ करके दिखाना चाहती हूं। इंदौर से नाथुला पास की दूरी करीब 2500 किमी है। जो हिमालयन बाइक को मोडिफाइड करके पूरा किया जाएगा। इस पूरी यात्रा में करीब साढ़े आठ लाख रुपए का खर्च आएगा। देश के लिए जीते हैं कई मेडल 2024 नेशनल चैम्पियनशिप भोपाल में सिल्वर मेडल जीता, वहीं 2023 उज्बेकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व भी उन्होंने किया है, वही 2018 में स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल व नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में चौथी पोजिशन पाई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने यात्रा पर जाने वाली खिलाड़ी पूजा गर्ग का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रशासनिक सहायता करने का आश्वासन दिया है।