आकाशीय बिजली गिरने से झोपड़ी में लगी आग:परिवार के तीन सदस्य झुलसे, हजारों का हुआ नुकसान

Uncategorized

शिवपुरी जिले करैरा थाना क्षेत्र के खैराघाट गांव में एक ग्रामीण की झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। घटना देर शाम सोमवार (26 अगस्त) की है। हादसे में परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। जबकि झोपड़ी में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। दरअसल, खैराघाट गांव के रहने वाले वीर सिंह पुत्र रामचरण परिहार ने बताया कि गांव में फायरिंग रेंज के पास उसकी एक झोपड़ी बनी हुई है। जिसमें वह और उसका परिवार निवास करता है। सोमवार की शाम 7 बजे आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिर गई थी। जिससे झोपड़ी में आग लग गई थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह और उसका बेटा व पत्नी झुलस गए थे। झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। झोपड़ी में कुछ पैसे भी रखे हुए थे वह भी जल गए। इससे उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। बता दें कि आज पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर वीर सिंह परिहार को हुए नुकसान का पंचनामा बनाया है।