DGP ने मांगी अस्पतालों में सुरक्षा इंतजामों की रिपोर्ट:सभी SP से 10 पॉइंट्स पर मांगी डिटेल, 28 अगस्त को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ मीटिंग

Uncategorized

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले पर डॉक्टर आक्रोशित हैं। डॉक्टरों सहित अस्पताल में सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य संस्थानों की सुरक्षा को लेकर केन्द्रीकृत कानून बनाने की मांग हो रही है। मप्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी है। कल 28 अगस्त को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ होने वाली बैठक में यह रिपोर्ट पेश की जाएगी। 10 पॉइंटस पर SP से ये जानकारी मांगी