30 लोग हुए थे फूड पॉइजनिंग के शिकार:किराना दुकान से समा के चावल फूड विभाग ने लिए सैंपल

Uncategorized

कस्बा भांडेर के गांव बडेरा सोपान में बीते रविवार रात लगभग 30 लोग समा के चावल खाने से फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए थे। सभी को उपचार के भांडेर अस्पताल में भर्ती किया गया था। वही ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, समा के चावल खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई थी। वही फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए भर्ती मरीजों का आरोप था कि, उन्होंने गांव की दुकान से समा के चावल खरीदे थे। सोमवार शाम जिला कलेक्टर संदीप मकीन के आदेश पर भांडेर एसडीएम, तहसीलदार की संयुक्त टीम द्वारा बडेरा सोपान गांव की दुकान जहां से समा के चावल लोगों ने खरीदे थे। उक्त दुकानों को सील कर दिया गया तथा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा समा चावल की सैंपलिंग की गई। जिन दुकानों के सैंपल लिए गए उनमें स्वामी शरण संत जी किराना प्रोपराइटर मालिक विपिन राजपूत, लहार रोड भंडार स्थित निखिल किराना प्रोपराइटर मालिक अरविंद कुमार साहू से सामा के चावल के सैंपल लिए गए। जिन्हे जांच के लिए भोपाल राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।