सिंगरौली जिले की बैढ़न थाना पुलिस ने रविवार रात 107 लीटर नकली घी और नकली घी बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल को जप्त करने में सफलता पाई है पुलिस ने कारोबार में लिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है पकड़े गए सामान की कुल कीमत 5 लाख 15 हजार है जानकारी के अनुसार पुलिस ने शहर के पुराने आरटीओ कार्यालय के पास व्यापारियों को नकली घी बेचने जा रहे आरोपी अवधेश कुमार अग्रहरी को 107 लीटर ब्रांडेड कंपनी के नकली घी और घी बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि काले रंग की कार में यह सभी सामग्री रखी हुई थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तरप्रदेश के वाराणसी से नकली घी बनाने का सामान लेकर आया था और बैढ़न में व्यापारियों को बेचने वाला था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी व्यापारी के विरुद्ध ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103, 104 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में कार्यवाही में थाना प्रभारी अशोक सिंह के साथ एसआई केपी सिंह, एसआई राजेश शुक्ला, अरविंद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सेंगर, आरक्षक अभिमन्यु उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही