सरकारी स्कूलों में मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी:कॉलेजों में पौधारोपण किया गया, स्टूडेंट्स की उपस्थिति कम रही

Uncategorized

खरगोन जिले के स्कूलों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। प्रदेश सरकार ने स्कूलों को जन्माष्टमी मनाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद स्कूल में सांस्कृतिक और कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों में डांस और मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई। जय कन्हैयालाल के नारो से पूरा स्कूल गूंज उठा। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। शहर के कॉलेज में सफाई, पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्राचार्य डॉ. शैल जोशी और स्टाफ ने परिसर की सफाई और पौधारोपण किया। प्राध्यापक डॉ रविंद्र बर्वे ने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन और उपदेशों से प्रेरणा लेकर पर्यावरण संरक्षण का काम करना चाहिए। इस दौरान क्रांति सूर्य टंट्या भील युनिवर्सिटी और लॉ कॉलेज के प्राध्यापक भी मौजूद रहे। गर्ल्स डिग्री कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर व्याख्यानमाला हुई। प्राचार्य डॉ. एमके गोखले ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान डॉ.धर्मेन्द्र भालसे, डॉ.अनुराधा ठाकुर ने श्रीकृष्ण की शिक्षा, उपदेशों, जीवन प्रसंग व्याखान दिया।