आज जन्माष्टमी का पर्व पूरे देशभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मन्दसौर में ग्वाला समाज द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में अलग-अलग झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में समाज की सैकड़ों महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवा युवतियां शामिल हुए। शोभायात्रा में भगवान कृष्ण, खाटूश्याम की रथ में सवार झांकिया शामिल हुई वही राधा कृष्ण, अघोरी सहित अन्य झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर समाज के युवक युवतियों ने जमकर नृत्य किया। ग्वाला समाज के समाजजनों ने बताया कि ग्वाला समाज के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा नयापुरा रोड श्रीकृष्ण मंदिर से शुरू हुई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बड़े बालाजी मंडी पहुंची। जहां भगवान श्रीकृष्ण की आरती और प्रसादी के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया। देर शाम को समाज द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।