शराब के ठिकानों में आबकारी अमले ने दी दबिश:48 लीटर अवैध शराब जब्त, 4 केस दर्ज

Uncategorized

जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग सक्रीय नजर आ रहा है। जहां रात्रि के समय आबकारी अमले ने शराब के अवैध ठिकानों में दबिश देकर 48 लीटर शराब जब्त कर 4 प्रकरण बनाए है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने रात्रि के समय जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोग शराब का अवैध काम कर रहे हैं। जिसके बाद सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश जैन के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग सिवनी के वृत्त शहर के कोहका, वृत दक्षिण के कातलबोड़ी और एरपा गांव में संयुक्त दल ने दबिश दी। साथ ही अवैध शराब का काम करते पाए गए कैलाश पिता दशरथ निवासी कोहका, सुखवाती पति तीरन निवासी एरपा, विजेंद्र पिता बालकराम निवासी कातल बोड़ी के विरुद्ध धारा 34(1) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। इस का में 24 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा तथा 9 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। बरामद अवैध मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग इक्कीस हजार रुपए हैं। इसी तरह ग्राम मैली में अवैध शराब बिक्री से संबंधित प्राप्त शिकायत की जांच की गई। साथ ही सहतर पिता झुनू, उषाबाई पति भैयालाल तथा मंगल पिता सहतर के विरुद्ध धारा 34(1) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए गए। कार्रवाई के दौरान 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई जिसका अनुमानित मूल्य 3600 रुपए है। कार्रवाई के दौरान वृत शहर उत्तर, दक्षिण का आबकारी अमला शामिल रहा।