नरसिंहपुर जिले में एक युवक को चार लोगों ने बेल्ट पीटा है। युवक ने सोमवार एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ आवेदन सौंपा है। मामले में करेली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना रविवार शाम की है। पीड़ित युवक ने बताया चारों आरोपियों को शक था कि मैंने उनकी शराब पकड़वाने में 1 लाख रुपए लिए हैं। इसलिए चारों लोगों ने अपहरण कर मुझे पीटा है। ये है पूरा मामला रमखिरिया निवासी और वर्तमान में करेली के गणेश वार्ड में निवासरत नीलेश साहू ने बताया कि रविवार शाम करीब 4 बजे वह प्रिंस ढाबा के पास पान ठेला पर सुरजीत को पैसे देने गया था। सुरजीत पान ठेला में नहीं मिला तो उसने ढाबा के काउंटर में बैठे हरिओम के रिश्तेदार को पैसे दे दिए। इसी दौरान ढाबा पर अभिषेक उर्फ दीपू शर्मा और उसके साथी गुल्टू शर्मा, हेमंत शर्मा, बटेसरा का सच्चू उर्फ सचिन मालवीय आ गए। चारों ने उससे शराब पीने के लिए 5 सौ रुपए मांगे। पैसे देने से मना करने पर उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दीं। रोकने पर दीपू और गुल्टू शर्मा ने बेल्ट से और हेमंत ने लाठी और सच्चू ने पाइप से मारना शुरू कर दिया। मैं जान बचाकर पास ही गन्ने के खेत में छिप गया। इसके बाद चारों खेत पहुंच गए। फिर से मारपीट करने लगे। मारपीट में मुझे पीठ, सिर, ओंठ और दोनों हाथ-पैर में चोटें आईं हैं। चारों मुझे रमखिरिया गांव भी लाए और यहां भी मारपीट की। चारों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी है। घटना का वीडियो भी वायरल सोमवार को घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि बाइक पर बैठे युवक को घसीटकर कुछ लोग सड़क पर गिरा देते हैं। इसके बाद युवक के साथ एलपीजी सिलेंडर में लगने वाले पाइप से युवक को पीटते हैं। वीडियो 25 अगस्त का बताया गया है। इस घटना की शिकायत रमखिया, करेली निवासी नीलेश पिता स्व. कालूराम साहू (25) ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है। जिसके बाद करेली थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हुई।