मोहर्रम का चालीसवां 28 अगस्त को मनाया जाएगा:नईगढ़ी में ताजिया दर्शन के लिए रखे जाएंगे, बाहर से आए लोग दिखाएंगे करतब

Uncategorized

मऊगंज के नईगढ़ी में हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मातमी पर्व मोहर्रम का चालीसवां 28 अगस्त को मनाया जाएगा। इससे पहले 27 अगस्त की रात 12 बजे ताजिया कर्बला शरीफ में रखे जाएंगे। 28 अगस्त दोपहर 2 बजे ताजिया जामा मस्जिद और किला के सामने दर्शनों के लिए रखे जाएंगे। इस दौरान कंचनपुर, सेनुआ, दादर, पतुलखी, बंधवा गढ़ से आए लोग करतब दिखाएंगे। मोहर्रम के चालीसवां कार्यक्रम के आयोजक इरफान खान उर्फ रोशन ने सभी अकीदतमंदों (लोगों) से अपील की है कि 28 अगस्त को जामा मस्जिद और किला परिसर पहुंचकर ताजियों का दर्शन जरूर करें।