मुरैना के दिमनी क्षेत्र के बीचों-बीच बहने वाली कुंवारी नदी में पानी बढ़ गया है। नदी में पानी बढ़ने के कारण परीक्षा गांव तथा भटपुरा के बीच मौजूद कुंवारी नदी का रपटा पूरी तरह से पानी में डूब गया है। पानी में डूबने के कारण लगभग 20 गांवों के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो गया है। बता दें कि इन दिनों मुरैना की कुंवारी नदी उफान पर है। नदी के बहाव में जहां तेजी आ गई है, वहीं दूसरी तरफ नदी के रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। रपटों के ऊपर से पानी बहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लोग एक जगह से दूसरी जगह पर नहीं जा पा रहे हैं। यही स्थिति दिमनी क्षेत्र के परीक्षा गांव तथा भटपुरा गांव के बीच में बहने वाली नदी के रपटे के डूब जाने के कारण निर्मित हुई है। जिला प्रशासन ने नहीं की कोई व्यवस्था परीक्षा गांव तथा भटपुरा गांव के बीच में रपटे के ऊपर से पानी बहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि वहां पर पुल बनाया जाना चाहिए लेकिन पुल न बनाने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। कहते हैं ग्रामीण लंबे समय से इस रपटे के ऊपर पुल बनाने की माग की जा रही है, लेकिन अभी तक पुल नहीं बनाया गया है। रपटा पानी में डूब चुका है, जिसके कारण लगभग 20 गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। शिव शंकर, ग्रामीण, परीक्षा गांव,मुरैना