मानसून मीटर:लगातार चौथे साल औसत से अधिक बारिश के आसार, 28 इंच हुई, सीजन के 36 दिन और बचे

Uncategorized

इस वर्ष भी औसत (36 इंच) से अधिक बारिश होने के आसार बन रहे हैं। अभी तक कुल 28 इंच पानी बरस चुका है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिन में भी तेज बारिश के दौर चलते रहेंगे। यह लगातार चौथा साल रहेगा जब औसत बारिश के अधिक पानी मिलेगा। दूसरी सुखद खबर यह है कि पीने का पानी सप्लाई करने वाले तालाबों में अगले साल मई-जून तक का पानी जमा हो गया है। यशवंत सागर तो पूरी क्षमता (19 फीट) तक भर गया है। मानसून सीजन के 36 दिन का अभी और बचे हैं। दरअसल, मौसम विभाग 30 सितंबर तक ही बारिश की गणना करता है। अक्टूबर में गिरने वाली वर्षा को अगले सीजन में गिना जाता है। हालांकि शहर के विस्तार के हिसाब से कम से कम 40 इंच पानी की दरकार होने लगी है। अधिक बारिश के फायदे