मां आशापुरा दरबार भोपाल में जन्माष्टमी की धूम:नरसी मेहता की भक्ति से ओत प्रोत नाटक नानी बाई का मायरा का होगा मंचन

Uncategorized

श्री मां आशापुरा दरबार कोहेफिजा भोपाल में सोमवार रात 9 बजे से गीता माताजी के सानिध्य में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर दरबार में भगवान के भजन कीर्तन के साथ विशेष प्रस्तुति के रूप में नरसी मेहता की भक्ति से ओत प्रोत नाटक नानी बाई का मायरा का मंचन किया जाएगा। इसके बाद रात 12 बजे जन्मोत्सव होगा। दरबार समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को उत्सव में सम्मिलित होकर भगवान श्रीकृष्ण की लीला का आनंद लेने व उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का निमंत्रण दिया गया है। भगवान श्रीकृष्ण, जो बाल्यकाल से ही अपने अद्वितीय चमत्कारों, अनन्त प्रेम और दिव्य ज्ञान से समस्त जगत को आशीर्वाद देते आ रहे हैं, उनका जन्म केवल युगों की बुराइयों को मिटाने के लिए नहीं, बल्कि मानवता को धर्म, सत्य और प्रेम का मार्ग दिखाने के लिए हुआ। गोविंद, माधव, वासुदेव और मुरलीधर जैसे विभिन्न नामों से पूजित श्रीकृष्ण का हर नाम उनके अद्वितीय गुणों को प्रकट करता है। उन्होंने अपने मधुर संगीत से गोपियों के हृदय को मोहित किया, वहीं महाभारत के युद्ध में अर्जुन को धर्म का उपदेश देकर समस्त मानवता को जीवन का वास्तविक मार्ग दिखाया।