राज्य सरकार अब जल्द ही हाईराइज फ्लैटेड इंडस्ट्री एरिया बनाने जा रही है। यानी अब एक ही इमारत के अलग-अलग फ्लैट में एक साथ कई उद्योग संचालित किए जा सकेंगे। यह निर्णय शहरों के समीप खेती की बेशकीमती जमीनों को उद्योगों के लिए लेने के विरोध को देखते हुए लिया गया है। मप्र स्टेट इंडस्ट्री डेवलमेंट कॉर्पोरेशन ने इंदौर के समीप पीथमपुर, उज्जैन और भोपाल के समीप मंडीदीप में प्रोजेक्ट प्रस्तावित किए हैं। उज्जैन में 29 एकड़, मंडीदीप में 25 एकड़ और इंदौर पीथमपुर में भी दो भवनों के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है।
अभी देश में ऐसी फैक्ट्रियां, मुंबई, पुणे व सूरत में हैं। इस तरह के प्रोजेक्ट की मांग तो कई दिनों से चल रही है, इस बार प्रोजेक्ट बना कर सरकार के पास अनुमति के लिए भेजा है। इसके मंजूर होने पर गारमेंट, इलेक्ट्रानिक्स और ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग जैसी इंडस्ट्री के लिए स्थापना खर्च में कमी आएगी। पीथमपुर में दो यूनिट बनाएंगे इंदौर एमपीएसआईडीसी की कार्यकारी संचालक सपना जैन के अनुसार पीथमपुर में फ्लैटेड इंडस्ट्री के लिए दो यूनिट बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए जगह तय की जा रही है। उज्जैन के पास नागझिरी में तैयारी उज्जैन एमपीएसआईडीसी के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर के मुताबिक उज्जैन के समीप नागझिरी में 29 एकड़ जमीन चिह्नित की है। इस पर फ्लैटेड इंडस्ट्री का प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार को भेज रहे हैं।