भिंड के एनएस प्लाजा पर बीस लाख बिजली बिल बकाया होने पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक पीके जैन ने कनेक्शन कटवाया। प्लाजा में चोरी की बिजली न जले, इसकी निगरानी के लिए बिजली कंपनी के सुरक्षा गार्ड्स को भी तैनात किए है। दरअसल मामला यह है कि एनएस प्लाजा का सालों पहले एक बिजली कनेक्शन लिया गया था। इसके बाद इस परिसर का बिल लंबे समय से ना भरे जाने के कारण लगातार बिल की राशि बढ़ती जा रही थी। जब यह बिल जमा नहीं हुआ तो बिजली कंपनी में प्लाजा की लाइट कटवा दी थी। प्लाजा के संचालक में यह चालाकी दर्शाते हुए अलग-अलग नाम से चार विद्युत कनेक्शन लगवा लिए थे। जब इस बात की जानकारी मिली कंपनी के सीनियर अफसर को लगी तो उन्होंने एक्शन लेने का निर्णय लिया। रविवार शाम बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पीके जैन ने कनेक्शन को कटवाते हुए केबल लाइन को सील किए जाने की कार्रवाई की है। प्लाजा में बिजली न जले इसके लिए भी रणनीति तैयार की गई है। बिजली अफसर द्वारा यहां कंपनी के सुरक्षा गार्ड्स को निगरानी के लिए तैनात किया गया है, जिससे कटा हुआ कनेक्शन न जोड़ने पाएं और ना ही बिल्डिंग में चोरी की बिजली जलने पाए। होर्डिंग लगाकर नाम किए थे सार्वजनिक बिजली कंपनी की ओर से पिछले दिनों शहर में ऐसे बकायेदारों के होर्डिंग जगह-जगह चश्पा किए गए थे, जिन पर लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है। ऐसी बकायादारों में एन एस प्लाजा के उपभोक्ता का भी नाम था। जब उपभोक्ता द्वारा बिजली जमा न करने को लेकर कोई रिस्पांस नहीं दिखाया गया तो बिजली अवसर ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए। ढोल पीटकर नाम की जाएंगे सार्वजनिक