भादो में जमकर हो रही बारिश:तापमान में आई गिरावट, तालाबों का जलस्तर बढ़ा; ऑरेंज अलर्ट जारी

Uncategorized

भादो की बारिश का असर धार सहित ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा हैं। जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार जमकर बारिश हो रही है। कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में 2 इंच तक बारिश हो चुकी है। जिसकी वजह से तालाबों और डेमों में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल जुलाई और अगस्‍त महीने के शुरुआती दिनों में बारिश अच्‍छी नहीं हुई थी। एक सप्ताह पहले तक लोगों को बारिश के मौसम में गर्मी और उमस का एहसास हो रहा था। अब भादो के शुरुआत के साथ ही बारिश हो रही हैं, लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम में भी ठंडक घुल चुकी है। दिन के तापमान में करीब पांच डिग्री तक की कमी आ गई हैं, एक दिन पहले तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने धार जिले को ऑरेंज अलर्ट वाली कैटेगरी में रखा हैं, अगले 24 घंटे में ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश होने की आशंका है। कीट से मिलेगी राहत ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है। अब बारिश के कारण कीट से राहत मिलेगी। धार शहर में पिछले साल इस महीने तक 370 मिमी यानी साढे 16 इंच बारिश हुई थी। इस साल अभी तक 622 मिमी यानी 24.5 इंच बारिश हो चुकी है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक धार शहर में 24.5 इंच, तिरला में 14 इंच, पीथमपुर में 26 इंच, नालछा में 25 इंच, बदनावर में 20 इंच, सरदारपुर में 24 इंच, कुक्षी में 22 इंच, बाग में 28 इंच, निसरपुर में 22 इंच, डही में 14 इंच, मनावर में 24 इंच, उमरबन में 23 इंच, गंधवानी में 25 इंच और धर्मपुरी में 24 इंच बारिश हो चुकी है।