शहर के राधा-कृष्ण मंदिरों में भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला…, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…, बांके बिहारी लाल की जय…वाले जयकारे सुनाई दे रहे हैं। ढोल-नगाड़े, घंटियां और भजनों की ध्वनि के बीच शहर में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गूंज रहा है। आधी रात मंदिरों में भगवान कृष्ण का अभिषेक और विशेष पूजा की जा रही है। सागर के बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। रात 12 बजते ही इंदौर से आए हनुमंत ध्वज पथक बैंड की गूंज शुरू हुई। मंदिर में घंटियां बजने लगीं। आसमान में सतरंगी आतिशबाजी शुरू हो गई। चारों तरफ एक ही गूंज सुनाई दे रही थी नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। दरअसल, सागर में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। सुबह से ही राधा-कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रुद्राक्ष धाम में दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नन्ने-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण का स्वरुप धारण कर कार्यक्रम में पहुंचे। उज्जैन और निमाड़ से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण की लीलाओं की प्रस्तुतियां दी। जिन्हें देखने के लिए दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की बेला में इंदौर के बैंड की प्रस्तुति के साथ विशेष आरती और आतिशबाजी की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। शहर के इन मंदिरों में आज मनाई जाएगी जन्माष्टमी
सागर शहर में सोमवार के अलावा कुछ मंदिरों में मंगलवार को भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस दौरान शहर के प्रसिद्ध श्रीदेव बांके राघवजी मंदिर, श्रीदेव अटल बिहारी जी और द्वारिकाधीश मंदिर, गेड़ा जी मंदिर में 27 अगस्त मंगलवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।