सिंहस्थ-2028 के महाआयोजन को लेकर कई तरह की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे आयोजन में मुख्यत: सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड विभाग की सतर्कता काफी जरूरी है। फिलहाल विभाग के पास करीब 20 गाड़ियां हैं, जिनमें से 7 गाड़ियां खराब हैं व करीब 10 गाड़ियों में किसी न किसी कारण के चलते सुधार कार्य होना है, जो कि पिछले तीन माह से नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड की अधिकतर गाड़ियों में एक्सटेंशन लैडर नहीं है, जबकि इस बारे में विभाग को पहले भी अवगत करवाया जा चुका है। इन सबके चलते सभी शिफ्ट प्रभारियों द्वारा भी विभाग को सुधार कार्य के लिए आवेदन दिया जा चुका है। वाहनों में कई छोटे-छोटे पर सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कार्य हैं, जो समय सीमा में नहीं हो पा रहे। 10 गाड़ियां नंबर सहित और उनमें आ रही खराबी भी विभाग को बताई गई, जिस पर अब तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई। सिंहस्थ के चलते विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। कुछ समय पहले हुई बैठक में विभाग की एमआईसी प्रभारी दुर्गा शक्ति चौधरी द्वारा नए वाहन उपलब्ध करवाने की बात कही थी लेकिन फिलहाल उपलब्ध वाहनों का ही रखरखाव नहीं हो पा रहा है। सिंहस्थ के लिए विभाग के संसाधन, कर्मचारी, वाहन बढ़ाना सबसे बड़ी जरूरत सिंहस्थ 2028 के लिए सिंहस्थ क्षेत्र व शहर में कई जगह सब फायर स्टेशन बनने हैं, जिसके लिए जगह चयनित करना शुरू करने वाले हैं। ऐसे में विभाग के संसाधन और कर्मचारियों को बढ़ाने की भी बहुत जरूरत है। सिंहस्थ में फायर ब्रिगेड विभाग के लिए संसाधन, वाहन, कर्मचारी वे भी प्रशिक्षित और साथ ही चालकों के लिए सेफ्टी उपकरण की काफी जरूरत है। 2016 के सिंहस्थ में महाकाल और उसके आसपास स्थित संकरी गलियों में जाने के लिए फायर बाइक शहर को मिली थी, वे भी बंद हैं। ऐसे में एडवांस बड़े वाहनों के साथ ही यह बाइक भी काफी महत्वपूर्ण है। वाहनों के खराब होने पर बनाई सूची, किसी की बैटरी खराब तो कोई पिकअप नहीं बना पा रहा वाहन नंबर 1103 खराब है और गाड़ी एवरेज नहीं दे रही। वाहन नं. 1144 का सायरन बंद है व गाड़ी पिकअप नहीं बना रही है। वाहन नं. 9265 की बैटरी खराब है। वाहन 3226 व 3224 का हॉर्न बंद है, क्लच काम नहीं कर रहा, जिससे ब्रेक लगने में परेशानी आ रही है। वाहन 3225 पिछले 4 माह से बंद है, इस भी सही करवाने नहीं भेजा जा रहा। वाहन 3500 पिछले 15 दिनों से ज्यादा समय से पंप संबंधित परेशानी के कारण बंद है। वाहन नंबर 806 भी पिछले 15 दिनों से बंद है, लोड नहीं ले रही और इसके सायरन और पंप दोनों बंद है। वाहन नंबर 807 में पिछले 3 माह से परेशानी है, जिसके बारे में पहले भी अवगत करवाया जा चुका है। वाहन 809 का स्टेयरिंग जाम चल रहा है, हॉर्न नहीं है, गाड़ी की डिक्की और सभी दरवाजे जाम हैं। मेंटेनेंस हो रहा, बैकअप ऑप्शन भी रखते हैं विभाग द्वारा पूरा प्रयास रहता है कि गाड़ियों का मेंटेनेंस होता रहे। इसके लिए कोई बजट नहीं आता, निगम खुद करवाता है। कोई गाड़ी किसी कारणवश समय रहते सही नहीं हो पाती तो ऐसे में हमारे पास बैकअप ऑप्शन होते ही हैं। अभी सवारी में भी जरूरत के अनुसार गाड़ियां लगाई गई। आशीष पाठक, निगम आयुक्त