नरसिंहपुर जिले में सरकारी आदेशों का पालन करते हुए सोमवार को छुट्टी के दिन भी स्कूल खुले और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं राधा-कृष्ण की वेशभूषा नजर आईं। करेली के सीएम राइज स्कूल में छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित प्रसंगों पर प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान कक्षाओं में बोर्ड पर राधा-कृष्ण की बाल लीलाओं और उनसे संबंधित वस्तुओं के चित्र बनाए गए। इस आयोजन के दौरान विद्यालय के सभी बच्चों को शिक्षकों ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।