नदी और कुंड में डूबे युवकों की तलाश जारी:एसडीआरएफ टीम लगातार कर रही सर्चिंग, दो में से एक का भी नहीं लगा सुराग

Uncategorized

दमोह जिले की नदी और वॉटर फाल डूबे दो युवकों में से एक का भी पता नहीं चल पाया है। एक युवक संग्रामपुर क्षेत्र के निदान कुंड में डूब गया है उसका भी कोई पता नहीं है, दूसरा व्यारमा नदी में बह गया है। दोनों को एसडीआरएफ की अलग-अलग टीम तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। पांच दिन पहले पिपरिया गांव निवासी भूपत सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ व्यारमा नदी में नहाने गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने से डूब गया। एसडीआरएफ टीम ने रविवार शाम तक पन्ना जिले की ओर जाने वाली नदी में करीब 40 किलोमीटर दूर तक युवक की तलाश की आसपास की चट्टानों में भी युवक को खोजा लेकिन वह नहीं मिला। युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी तो रविवार से रेस्क्यू बंद कर दिया गया। वहीं अब परिजनों की आस भी धीरे-धीरे टूटने लगी है। एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे ने बताया, उनकी टीम ने व्यारमा नदी में करीब 40 किमी तक युवक की खोज कर ली है, लेकिन कुछ नहीं मिला। नदी आगे जाकर गैसाबाद होते हुए पन्ना जिले में निकल जाती है। इसलिए पन्ना एसडीआरएफ को खोज करने के लिए कहा है। वॉटर फाल में डूबे युवक का भी नहीं मिला सुराग​​​​​​​
जबेरा थाना के सिंग्रामपुर चौकी में आने वाले रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के निदान वॉटर फाल में शनिवार शाम नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक डूब गया। वन कर्मियों और पुलिस ने रात में भी खोजबीन की पर युवक का पता नहीं चल सका। रविवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम खोजती रही है पर कोई सफलता नहीं मिली। दमोह के देहात थाना क्षेत्र के करैया राख गांव निवासी ध्रुव पटेल अपने दोस्तों के साथ निदान वॉटर फाल घूमने आया था। खाना खाने के बाद वह वॉटर फाल के नीचे चट्टानों के बीच नहाने चला गया। अचानक पैर फिसला और ध्रुव वॉटर फाल के गहरे कुंड में डूब गया। इसके बाद नदी के तेज बहाव में देखते ही देखते लापता हो गया।