दतिया में धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव:सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्सव

Uncategorized

दतिया में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिले की सभी प्राथमिक स्कूल से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की शाखाओं में विभिन्न कार्यक्रमों व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मंच कार्यक्रम, मटकी फोड़ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही शहर और कस्बों में श्री राधा-कृष्ण के स्वरूप में सजे-धजे बच्चे अपने-अपने अभिभावकों के साथ स्कूल जाते दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर स्कूल में शासन की मंशा के अनुसार योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षा, योग और जीवन में श्रीमद् भागवत गीता की उपयोगिता जैसे विषयों पर भाषण, परिचर्चा आयोजित की गई। स्कूलों में कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता और राधा कृष्ण स्वरूप की झांकियां बनाकर पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ उनका पूजन अर्चन किया गया। भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर प्रसाद बांटा गया। स्कूलों में आज के दिन जिन बच्चों का जन्मदिन था। उनका केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया साथ ही उन्हें गिफ्ट भी दिया गया। दतिया जिले के उक्त कार्यक्रमों में सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोगों द्वारा हर्षोल्लास से पर्व मनाया गया। जानकारी के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल दतिया, लार्डकृष्णा, शांति इंटरनेशनल, रास-जेबी, सरस्वती ज्ञान मंदिर, लिटिल फ्लावर, रामनाथ पब्लिक सकूल, सरस्वती बुंदेला कॉलोनी के अलावा सरस्वती भरतगढ़ और मुड़ियन का कुआं पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के स्थानीय केन्द्रीय विधालय दतिया, उ.मा.वि. क्रमांक 1, क्रमांक 2 दतिया, एमएलबी कन्या और हाई स्कूल होलीपुरा एवं सिविल लाईन दतिया में भी कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। श्री धनंजय मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला पंचायत दतिया द्वारा इन प्रस्तुतियों के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर सहभागिता की गई।