ग्वालियर में डिवाइडर से टकराकर एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवा दिया था। यह घटनाक्रम रविवार को सिरोल स्थित सिकरौदा हाइवे का था।
सोमवार को मृतक के परिजन उसे तलाशते हुए पुलिस के पास पहुंचे। जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी है। परिजन का कहना है कि कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार गया है, जबकि पुलिस का कहना है कि मृतक का वाहन डिवाइडर से टकरा गया था। जिस कारण वह घायल हुआ और मौत हो गई।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के कांच मिल निवासी 42 वर्षीय अवधेश कुशवाह पुत्र अमर सिंह कुशवाह ऑटो चालक है और शराब पीने का आदी है। इसके चलते वह कई दिनों तक घर से गायब रहता है। एक दिन पहले वह घर से ऑटो लेकर निकला था और उसके बाद वापस नहीं आया। जब उसकी परिजन ने तलाश की तो पता चला कि उसका सिकरौदा तिराहे पर डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हुआ था और पुलिस ने उसे भर्ती कराय था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और डेड हाउस में शव की शिनाख्त अवधेश कुशवाह के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना
सिरोल थाना प्रभारी का कहना है कि एक ऑटो डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके चलते उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल हालत में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई है। चालक की मौत का पता चलते ही थाने का बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल कर मर्ग कायम कर लिया था। शिनाख्त होने के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।