ट्रैक्टर ट्रॉली की हुई चोरी:2 आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, पुलिया के नीचे छुपा रखा वाहन भी बरामद

Uncategorized

खरगोन जिले की सनावद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के 2 आरोपियों को वारदात के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। ट्रैक्टर ट्राली चुराकर उन्होंने नदी की पुलिया के नीचे छिपा रखा था। रविवार को सनावद के फरियादी ने बताया कि 24 अगस्त के शाम 6 बजे से 25 अगस्त के सुबह 7 बजे के बीच साला गांव से ईंट भट्ठा वेयर हाउस के पास उनके अंकल का ट्रैक्टर (MP41AA-7954) मय ट्रॉली 5 लाख मूल्य का चोरी हो गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने क्षेत्र में पुलिस टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सूचना मिली कि साला के ही रहने वाले सौरभ उर्फ गोलू को उस ट्रेक्टर के साथ साला गांव से बासवा के बीच सुनसान रोड पर देखा गया है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पुछताछ चोरी से इनकार किया। कड़ी पूछताछ में सौरभ ने बताया कि ट्रेक्टर ट्राली अपने साथी नानकराम के साथ मिलकर चुराया है। पुलिया के नीचे से बरामद किया पुलिस ने नानकराम पिता सखाराम को उसके घर से पकड़ा। दोनों से फिर पूछताछ की। उन्होंने ट्रेक्टर ट्रॉली को बासवा नदी पुलिया के निचे झाड़ी की आड़ मे छिपाकर रखना बताया। उनकी निशानदेही ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक (MP41AA-7954) जब्त किया।