जिला जेल में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम:राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल बोले- भगवान श्रीकृष्ण का आदर्श जीवन हर युग में प्रासंगिक और प्रेरणादायी है

Uncategorized

जन्माष्टमी पर्व पर रायसेन के जिला जेल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हुए। सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और आरती की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमे धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। हमारा सनातन धर्म अदभुत है। धर्म की रक्षा और अधर्मियों का नाश करने स्वयं भगवान को श्रीकृष्ण स्वरूप में पृथ्वी पर आना पड़ा। उन्होंने संसार को पाप, अधर्म, अत्याचार से मुक्त कर धर्म की स्थापना की।स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में जो बंद लोग हैं। वह हमारे ही परिवार के सदस्य हैं। समाज का हिस्सा हैं। वह किसी संगति की वजह से किसी घटना-दुर्घटना की वजह से कानून का उल्लंघन करने की वजह से जेल में हैं। जेल में बंद और कैदी रिहा होने के बाद समाज में जैसे आम नागरिक अपना जीवन जीते हैं। वैसे ही अपना जीवन यापन करें। बंदियों द्वारा दी गई भजन और नाटक की प्रस्तुति कार्यक्रम के प्रारंभ में बंदियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति करते हुए भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद बंदियों की ओर से भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। अतिथियों की ओर से तालियों के साथ बंदियों का उत्साहवर्धन किया गया। जेल परिसर में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे और जेलर रामकृष्ण चौरे की ओर से पौधारोपण भी किया गया।