जलालपुरा गांव के पास बना रपटा पानी में डूबा:जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल से निकल रहे लोग, बाइक को रस्सी बांधकर उतार रहे

Uncategorized

श्योपुर में बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर है। जलालपुरा गांव के पास बना रपटा पानी में डूबा है। इससे ग्रामीण गांव के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल से निकल रहे हैं। निर्माणाधीन पुल से आवागमन करने पर हादसे का डर बना रहता है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रपटा डूबने से श्योपुर का खातौली कोटा से संपर्क टूट गया है। जलालपुरा गांव के पास पार्वती नदी पर बनाया जा रहा पुल अभी अधूरा है। लेकिन पैदल राहगीर और बाइक सवार इस अधूरे पुल को सीढ़ी लगाकर पार कर रहे हैं। साथ लोग रस्सियों से बाइक को नीचे उतारकर एमपी-राजस्थान की बॉर्डर पार कर रहे हैं। यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। क्योंकि कि पुल की ऊंचाई 20 फीट के करीब है। ऐसे में कहीं पैर फिसला या रस्सी सीढ़ी टूटी तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। पुलिस ने दिखावे के लिए बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को बंद कर रखा है। लेकिन बाइक सवार और पैदल निकलने वाले लोगों को नहीं रोका जा रहा है। इस वजह से लोग जान का जोखिम उठाकर इस तरह से आवाजाही कर रहे हैं। श्योपुर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि मौके पर बैरिकेडिंग की गई है। गार्ड भी तैनात हैं। फिर भी लोग ऐसा कर रहे हो तो मैं दिखवा लेता हूं।