मध्यप्रदेश में पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को स्कूल खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा है कि जन्माष्टमी के दिन स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले सरकार ने जन्माष्टमी के दिन अवकाश घोषित किया था। मगर शहर में इसका मिला जुला असर दिखा है, आलम यह है कि कई स्कूलों में कार्यक्रम चल रहे हैं तो कई स्कूल अभी भी बंद हैं।
न्यू मार्केट स्थित मॉडल स्कूल जहां एक तरफ बंद रहा तो दूसरी तरफ और लिंक रोड नंबर दो पर स्थित सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में कार्यक्रम रखे गए हैं। इसके अलावा पुराने शहर के कई स्कूलों बंद मिले हैं, इसमें जहांगीरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में सिर्फ बच्चे ही नजर आए, टीचर्स गायब रहे, वहीं हमीदिया गर्ल्स-2 भी बंद रहा, इसके अलावा कमला नेहरू और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ी स्कूल में कार्यक्रम होते नजर आए। शिक्षक संघ ने कहा…
शासकीय शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने बताया कि आम तौर पर जन्माष्टमी पर छुट्टी होती है। लेकिन इस बार हमारे सामने दो आदेश हैं। पहले आदेश में शासन ने सरकारी अवकाश घोषित किया है। वहीं, दूसरे आदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है। डीईओ ने कहा…
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को जन्माष्टमी से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दो दिन पहले आदेश जारी कर दिए गए थे। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी सीएम राइज स्कूल निशातपुरा पहुंचे। उन्होंने जहां एक तरफ स्कूल का जायजा लिया तो दूसरी तरफ उन्होंने कार्यक्रम भी देखा।