जन्माष्टमी पर्व पर यादव समाज का चल समारोह:भजन मंडली अखाड़े, नासिक के ढोल ने समां बांधा, सर्व समाज भी शामिल हुआ

Uncategorized

जन्माष्टमी पर्व पर 26 अगस्त सोमवार को यादव समाज के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के अवसर पर छोटा गोपाल मंदिर टॉवर चौक से प्रारंभ हुए यादव समाज के चल समारोह समग्र हिंदू समाज ने भागीदारी की। चल समारोह में सभी प्रमुख अखाड़े के संत महात्मा के साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और अन्य समाज के समाजजनों ने भी सम्मिलित होकर भगवान श्री कृष्णा के जन्म का उत्सव मनाया। बैंड-बाजे के साथ पालकी में सवार होकर भगवान श्री कृष्ण ने भक्तों को दर्शन दिए। भगवान के भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर भक्त नाचते-गाते हुए चल रहे थे। यादव अहीर महासभा द्वारा जन्माष्टमी महापर्व पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया। यादव समाज द्वारा आयोजित चल समारोह में समग्र हिंदू समाजजनों ने भागीदारी की। सुबह टॉवर चौक छोटा गोपाल मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होने के पहले पालकी में विराजित भगवान श्री कृष्ण बाल गोपाल का पूजन अर्चन किया गया। चल समारोह में इस बार प्रमुख अखाड़ों के सभी संत-महात्माओं के साथ ही सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख और सभी समाज के समाजजन भी शामिल हुए। चल समारोह में यादव अहीर महासभा के नगर अध्यक्ष नारायण यादव, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद महाराज, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित यादव समाज के वरिष्ठ जन, महासभा के पदाधिकारी, यादव महासभा महिला महिला इकाई के पदाधिकारी व यादव युवा महासभा के पदाधिकारी शामिल हुए। विभिन्न समाज से जुड़े समाजजनों व पदाधिकारियों ने भी चल समारोह में शामिल होकर पालकी मेें सवार भगवान बाल गोपाल का पूजन किया। चल समारोह का विभिन्न समाज जनों, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। भजन मंडली अखाड़े, नासिक के ढोल ने समां बांधा जन्माष्टमी पर यादव समाज के चल समारोह में भगवान बाल गोपाल पालकी में विराजित होकर भक्तों को दर्शन देते हुए चल रहे थे। चल समारोह के साथ में बैंड-बाजे, ताशा पार्टी, विभिन्न अखाड़े, भजन मंडली, बग्गी में सवार संत-महात्मा, नासिक मुबंई के ढोल और नृत्य करते दल ने समां बांध दिया। यादव समाज के पुरूष सफेद कुर्ता-पायजामा तो महिलाएं केसारिया साड़ी पहनकर शामिल हुए। चल समारोह मार्ग पर विभिन्न समाजजनों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भगवान बाल गोपाल का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। हाट बाजार में सम्पन्न हुआ चल समारोह भगवान बाल गोपाल की पालकी के साथ यादव समाज का चल समारोह सुबह टॉवर चौक स्थित छोटा गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर फ्रीगंज ओवर ब्रिज से चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, इंदौर गेट से होकर हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे हाट बाजार पर समाप्त हुआ। यहां पर भगवान का पूजन करने के बाद सभी चल समारोह में शामिल सभी लोगों के लिए फलाहारी प्रसादी की व्यवस्था गई थी।