श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शहर में जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कहीं भगवान को अहमदाबाद, मथुरा, वृंदावन से बुलाई गई नवीन पोशाक धारण
कराई जाएगी तो कहीं श्रद्धालु मंदिर में ही भगवान के लिए आकर्षक पोशाक तैयार कर हैं। इस दौरान बिड़ला मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है। पूरे साल में यह पर्व प्रमुख होता है। इस दिन मंदिर सुबह से अर्ध रात्रि के बाद तक खुला रहता है। इस बार भी जन्माष्टमी के लिए मंदिर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर के प्रबंधक केके पांडेय ने बताया कि जन्माष्टमी पर भगवान लक्ष्मी नारायण सहित मंदिर में विराजमान देवताओं के लिए नवीन पोशाकें अहमदाबाद से मंगाई हैं। इसमें गोल्डन रंग चांदी के वर्क वाली पोशाक और मुकुट शामिल है। निकलेगी शोभा यात्रा, वर्ल्ड कप थीम पर बस भी चलेगी
इसके अलावा लखेरा पुरा श्रीजी मंदिर से हर साल की तरह इस साल भी शोभा यात्रा निकलेगी। श्री हरि महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि यह शोभा यात्रा 26 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे लखेरापुरा से निकाली जाएगी। जो कि चौक, जुमेराती, कुंदन नमकीन, घोड़ा नक्कास, छोटे भैया कॉर्नर, मंगलवार, इतवारा, पीपल चौक से लखेरापुरा होते हुए सोमवारा पर समाप्त होगी। इसमें गणेश जी की एक झांकी होगी साथ ही एक झांकी राधा कृष्ण की होगी। इसके अलावा एक वर्ल्ड कप के जैसी बस भी डिजाइन करवाई है, इस पर खिलाड़ियों की पोशाक में कई लोग भी शामिल होंगे। जन्माष्टमी के मौके इस शोभायात्रा के मौके पर दोपहर में तिलक उत्सव होगा। श्रीजी मंदिर के श्रीकांत शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में अनेक झांकियां शामिल होंगी, इसके साथ ही 21 चौराहों पर दही हांडी बांधी जाएगी जिसे गोपालाओं की टीमें फोड़ेगी । करुणा धाम में भजन संध्या और फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन
इसके अलावा नेहरू नगर में करुणा धाम मंदिर में कई तरह के आयोजन होंगे, इसमें खास तौर पर बच्चों की कई एक्टिविटी भी रहेंगी। रात 8 बजे फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन होगी, इसमें 12 साल तक की आयु के बच्चे शामिल होंगे, इसमें कई बच्चे भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक में भी नजर आएंगे। इसके अलावा यहां पर डांस और भजन संध्या भी होगी। रात में महाआरती भी की जाएगी। महा आरती का कार्यक्रम रात 12 बजे रहेगा। इसके अलावा बांके बिहारी मंदिर मारवाड़ी रोड पर भी कई तरह के कार्यक्रम रखे गए हैं। यहां चल समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
अहीर समाज के लखेरा पुरा से हर साल ही तरह इस बार भी चल समारोह निकलेगा, इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इस जानकारी अहीर समाज के अध्यक्ष संतोष यादव ने दी, उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे बरखेड़ी से चल समारोह चलेगा। यहां से यह एक्सटॉल कॉलेज जिंसी चौराहा, अहीर मोहल्ला, शब्बन चौराहा, लिली टॉकीज से होता हुआ जहांगीरबाद में शाम करीब 5 बजे खत्म होगा। वहीं रात में भगवान का अभिषेक होगा, जन्म उत्सव मनाया, संतोष कहते हैं कि भगवान के वस्त्र भी उन्होंने खुद बनाएं हैं। मैंने इसमें तुलसी के मोतियों की माला, चंदन की माला, मोर का पंख, रेशम का धागा और मखमल का प्रयोग किया है। जिसे करीब एक महीने में तैयार किया है। शहर में अनेक मटकी फोड़ आयोजन
शहर के सभी बड़े मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसी के तहत राजधानी में कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। जिसमें फिल्म अभिनेता समेत भजन गायक शामिल होंगे। वहीं इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सीहोर, मंडीदीप, बैरसिया, विदिशा, आष्ट्रा समेत कई जगहों की टीम प्रतियोगिता में भाग लेंगी। पढ़ें पूरी खबर