छात्रावास के निरीक्षण के लिए टीम गठित:कलेक्टर ने जारी किया आदेश, सुरक्षा, भोजन, पेयजल व्यवस्था को देना होगा प्रतिवेदन

Uncategorized

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले की सभी विकासखंडों में जनजातीय कार्य विभाग के संचालित छात्रावासों, आश्रम, कन्या शिक्षा परिसर, आवासीय स्कूलों का निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम छात्रावास में संसाधनों के रखरखाव, छात्रावास के सुदृढ़ीकरण, निरीक्षण रोस्टर अनुसार छात्रावासों में नियमित निरीक्षण, छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था, भोजन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था को देखेंगे। जिसके बाद निरीक्षण प्रतिवेदन जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक का भेजेंगे। कलेक्टर ने तहसीलदार बालकृष्ण मिश्रा, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल प्राचार्य एम किंडो, बीआरसी मनोज कुमार गौतम को अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास खिरहनी कटनी, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास केंप, अनुसूचित जाति नवीन सीनियर बालक छात्रावास केंप, अनुसूचित जाति पौस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कटनी, आदिवासी बालक आश्रम पोंडी, आदिवासी बालक छात्रावास देवरी भदौरा, आदिवासी बालक छात्रावास खिरहनी का निरीक्षण का दाियत्व सौंपा है। तहसीलदार नेहा जैन, बीईओ धनश्री जैन, केसीएस स्कूल प्राचार्य रूप भास्कर को अनुसूचित जाति नवीन कन्या छात्रावास राय कालोनी, आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कटनी, अनुसूचित जाति नवीन कन्या छात्रावास बरगवां, अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कटनी, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास कैंप, आदिवासी नवीन कन्या छात्रावास खिरहनी और आदिवासी कन्या छात्रावास खिरहनी का निरीक्षण का दायित्व सौंपा है। इसी तरह जिले के अन्य छात्रावासों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम को दायित्व सौंपा गया है।