यात्री कृपया ध्यान दें। अगर आप आप दिल्ली तरफ यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले पड़ताल कर लें क्योंकि 23 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। इनमें राजधानी से गुजरने वाली गोवा, तमिलनाडु, मंगला, श्रीधाम, अंडमान एक्सप्रेस, पंजाबमेल मुख्य हैं। ट्रेनों को बदले हुए रूट से 29 अगस्त से अलग-अलग तारीखों में चलाया जाएगा। ये सिलसिला 17 सितंबर तक चलेगा। ये नौबत उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन परप्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आई है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/ 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर यात्रा शुरू करें। यहां मुख्य ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों को मिला नया हाल्ट रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए पश्चिम-मध्य रेल से गुजरने जाने वाली अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को बरगवां स्टेशन पर हाल्ट देने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें 27 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक यानी आगामी छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर 2 मिनिट का हाल्ट इस स्टेशन पर लेंगी। हाल्ट लेने वाली ट्रेनों में अहमदाबाद-कोलकाता-अहम दाबाद, कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता, संतरागाछी-अजमेर-संतर ागाछी एवं हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें मुख्य रूप से शामिल हैं।