राजधानी भोपाल में गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रुप देने में जुटे हैं। वहीं सामाजिक और धार्मिक संगठन भी पंडाल और झांकियां बनाने में जोरो शोरों से लगे हैं। इसी के तहत श्री गणेश उत्सव समिति गुलमोहर में बनने वाली झांकी निर्माण का भूमिपूजन सोमवार को मेयर मालती राय एवं वार्ड पार्षद सुषमा बवीसा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। बता दें कि इस बार यहां अयोध्या श्रीराम मंदिर के प्रारूप में तैयार झांकी में गणपति बप्पा विराजेंगे । समिति के अध्यक्ष अभिज्ञान नरेंद्र पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुलमोहर श्रीगणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य झांकी लगाई जाएगी। इसके लिए सोमवार से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इस बार झांकी का प्रारूप अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर आधारित रहेगा। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को शिवाय कॉम्प्लेक्स से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा समिति के संरक्षक नरेंद्र शिवाजी पटेल की उपस्थिति में धूमधाम से पंडाल पर लाई जाएगी। इस बार की झांकी बहुत ही सुंदर और अनुपम होगी। सभी श्रद्धालुओं को यहां आकर आनंद की अनुभूति होगी।