गुरु जम्भेश्वर की जयंती पर विश्नोई समाज ने निकाली शोभायात्रा:पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के संदेश दिए, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ

Uncategorized

सोमवार को भगवान कृष्ण जन्माष्टमी और गुरु जंभेश्वर भगवान के 574वें जन्मोत्सव के अवसर पर विश्नोई समाज ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। जिसके बच्चे-बड़े सभी ने पर्यावरण बचाने के साथ साथ नगर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए रखने का संदेश दिया। इसके पहले मध्य क्षेत्र विश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल सहित समाज के सदस्यों ने जम्भेश्वर मांगलिक भवन में हवन पूजन किया। शहर के खेड़ीपुरा में नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला के सामने जुट कर गुरु जम्भेश्वर की प्रतिमा की आरती कर शोभयात्रा की शुरुआत की गई। श्री गुरु जम्भेश्वर शोभयात्रा समिति के द्वारा निकली गई भव्य शोभायात्रा में समाज के सदस्यों और नन्हें बच्चों ने पर्यावरण बचाने के साथ साथ नगर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए रखने का संदेश दिया। 29 नियमों को दर्शाती तख्तियां हाथों में लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथी ही पूरे रास्ते जांभोजी के जयघोष करते रहे। शोभयात्रा की समापन के बाद मांगिलक भवन में महाआरती की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने समाज के युवाओं और बच्चों को पर्यावरण को बचाने का संकल्प दिलाते हुए 29 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। वहीं, युवाओं ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला अस्पताल में ब्लड डोनेट किया। इसके साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और व्रद्धाश्रम में बुजुर्गों को खिचड़ी का वितरण किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ शहर में निकाली गई शोभयात्रा का सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान शोभयात्रा में शामिल विश्नोई समाज के युवाओं ने शहर की सड़कों को अपने हाथों से साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया, ताकि सड़कों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न रहे।