केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी:ठेला संचालक की पूरी बचत राशि ठगों ने उड़ाई; साइबर पुलिस को मिली सफलता

Uncategorized

बड़वानी। जिले में सायबर ठग लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। साइबर ठगों ने एक ठेला संचालक को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस की साइबर सेल ने तीन माह में पीड़ित ठेला संचालक को उसका पैसा वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। सायबर सेल के अनुसार, गत 7 मई 2024 को आवेदक करणसिंह तंवर निवासी बड़वानी को केवायसी अपडेट करने का बताकर ठग ने एक लिंक भेजी थी, जिसके माध्यम से सायबर ठग ने 89 हजार 260 रुपए उनके बैंक खाते से निकाल लिए थे। आवेदक शहर में ठेला संचालक है, जिसकी संपूर्ण बचत राशि सायबर फ्रॉड का शिकार बनने पर पुलिस ने मामले को पूर्ण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लिया। ठगी का शिकार होने के बाद फरियादी ने बड़वानी थाना और सायबर सेल में शिकायत की थी। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सायबर सेल द्वारा उक्त राशि को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से होल्ड कराया गया। वहीं इसके बाद अग्रिम कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली में 314 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना बड़वानी द्वारा प्राथमिक कार्रवाई करते हुए सायबर सेल से रिपोर्ट प्राप्त कर न्यायालय में आवेदक द्वारा प्रस्तुत परिवाद पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। न्यायालय ने राशि अंतरित करने के दिए आदेश सायबर सेल के अनुसार, उक्त परिवाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीता कन्नौजे द्वारा विचारण कर रिफंड के लिए प्रतिवेदन को निरस्त किया गया, जिस पर अपील न्यायालय के एडीजे रईस खान के समक्ष पेश की गई। सायबर सेल और अंजड़ पुलिस से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर 24 अगस्त को न्यायालय के एडीजे रईस खान द्वारा 89 हजार 260 रुपए की राशि आवेदक के खाते में पुन: अंतरित किए जाने के आदेश दिए। आवेदक विजय तंवर ने फ्रॉड में गई अपनी संपूर्ण जमा राशि पुन: लौटाने पर न्यायालय एवं पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस की इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह, सायबर सेल प्रभारी उनि रितेश खत्री, प्रआ रामविलास धाकड़, मौसम, सायबर सेल के आरक्षक अर्जुन नरगांवे, अरुण मुजाल्दे तथा दिनेश का सराहनीय योगदान रहा। साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि सायबर फ्रॉड से बचने के लिए अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करें। वहीं दूसरी तरफ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 7587620263 या डॉयल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने के लिए आॅपरेशन सायबर के तहत इस वर्ष अब तक कुल 18.59 लाख रुपए की ठगी गई राशि वापस करवाई जा चुकी है। वहीं विभिन्न शिकायतों में 5.80 लाख रुपए की राशि को होल्ड भी कराया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को लौटाया जाएगा।