शाहपुरा स्थित 12 नंबर मल्टी में रहने वाली 16 साल की किशोरी ने रविवार को मां की साड़ी का फंदा तैयार कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सोमवार को पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के बड़े भाई विनय के मुताबिक बहन मधु बंशकार (16) पिछले साल दसवीं कक्षा में फेल हो गई थी। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और घरेलू कामकाज करती थी। मधु दूसरे नंबर की थी और इकलौती बहन थी। उससे छोटा एक भाई है। पिता मजदूरी करते हैं, जबकि दोनों भाई ऑटो चलाते हैं। मां बंगलों में काम करती हैं। रविवार को सभी अपने काम पर थे। मधु घर में अकेली थी। शाम करीब पांच बजे विनय घर पहुंचा तो मेन गेट अंदर से लॉक था। किसी तरह से गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शव को फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। मोबाइल इस्तेमाल नहीं करती थी विनय ने बताया कि बहन मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करती थी। उसने किसी परेशानी का जिक्र भी कभी नहीं किया। इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के डिटेल बयान और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद सुसाइड के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।