एएसपी ने 3 थानों का औचक निरीक्षण किया:अपराधों और शिकायतों की समीक्षा की, रिकॉर्ड्स को अपडेट रखने का निर्देश

Uncategorized

सोमवार को एएसपी एएस कनेश ने शहरी क्षेत्र के तीन थानों का औचक निरीक्षण किया। इसमें शहर के शिकारपुरा, गणपति नाका और लालबाग थाना शामिल है। इस दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस कार्य, लॉकअप, मालखाना, शस्त्रागार की जांच की और फोटो भी खीचें। अपराधों और शिकायतों की समीक्षा की। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। थानों के मुंशी को सभी रिकार्ड अपडेट रखने को कहा गया। इसके अलावा एएसपी ने समन, वारंट तामिली, आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, चोरी की घटनाओं को रोकने, रात्रि गश्त करने, संदिग्ध अपराधियों की लगातार चेकिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही आमजन को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। दरअसल एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने ग्राउंड पुलिसिंग पर जोर दिया है। इसके तहत लगातार पुलिस अफसर थानों में पहुंचकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। इसके तहत एएसपी ने 3 थानों का निरीक्षण किया।