शिवपुरी में उफान मारती नदी की पुलिया से बस गुजारकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले ड्राइवर के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। बता दें कि रविवार सुबह इंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव में गुना से रन्नौद के कदवाया जा रही बस के ड्राइवर ने बिजरौनी गांव में उफान मारती नदी से बस को गुजार दिया था। बस में करीब 50 सवारी बैठी थी। जिनकी जान की परवाह ड्राइवर ने नहीं की। इस घटना के वीडियो वायरल हुए थे। इस घटना के बाद इंदार थाना पुलिस ने बस (MP08P0459) को जब्त कर ड्राइवर ब्रजभान सिंह यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी खनियाधाना के खिलाफ 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। साथ ही ड्राइवर पर 3000 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त शिवपुरी आरटीओ द्वारा भी कार्रवाई की गई। आरटीओ रंजना कुशवाह ने बताया बस ड्राइवर द्वारा बड़ी लापरवाही की गई थी। चूंकि बस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय गुना में पंजीकृत है। इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी शिवपुरी ने बस संचालक पर कार्रवाई करने और बस ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए गुना आरटीओ को पत्र भी लिखा है।