उतावली नदी में डूबा युवक:दोस्तों के साथ नहाने गया था; SDERF की टीम तलाश में जुटी

Uncategorized

कालाडोह उतावली नदी ठाठर में नहाने के दौरान रविवार शाम को युवक डूब गया था। अंधेरा होने के चलते युवक का रेस्क्यू नहीं हो पाया था। सोमवार सुबह से SDERF की टीम युवक की सर्चिंग कर रही है। युवक अपने दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर निंबोला थाना पुलिस ने लापता युवक का मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक के डूबने की सूचना जलील अहमद पिता हारून निवासी जलगांव डीजल के सामने आजाद नगर ने पुलिस को दी। उसने बताया कि आफताफ अहमद पिता जलील अहमद निवासी जलगांव डीजल पंप कालाडोह उतावली नदी ग्राम ठाठर से लापता है। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। देर शाम (25 अगस्त) को अंधेरा होने से युवक की तलाश नहीं की जा सकी। रविवार रात 9.10 निंबोला थाना पुलिस ने गुम इंसान कायम किया। वहीं सोमवार सुबह से ही SDERF की टीम युवक की तलाश में जुटी है। हालांकि, उसका पता नहीं चल पाया। मौके पर होमगार्ड कमांडेंट मिनाक्षी चौहान, निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले सहित पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही काफी लोगों की भीड़ भी यहां जमा है। युवक की तलाश की जा रही है। हालांकि, नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। इस वजह से अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू से जुड़ी तस्वीरें यहां देखिए…