उज्जैन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह:मंदिरों को सजाया गया, सुबह से सांदीपनि गोपाल मंदिर और इस्कॉन में लगी भक्तों की भीड़

Uncategorized

भगवान महाकाल की नगरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शहर के प्रमुख मंदिरों में महाकाल मंदिर, गोपाल मंदिर, सांदीपनि आश्रम और इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर भक्तों की भीड़ अभी से जुटना शुरू हो गई है। दोपहर में राजस्थान के सीएम भजनलाल और एमपी के सीएम मोहन यादव सहित मंत्री गौतम टेटवाल भी महाकाल मंदिर सहित सांदीपनि और गोपाल मंदिर के दर्शन करेंगे। भादौ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि इस बार सूर्योदय के समय 5:15 बजे से मध्यरात्रि 2:20 बजे तक रहेगी। वहीं दोपहर से ही भगवान के जन्म समय का रोहिणी नक्षत्र भी रहेगा। यही कारण है कि अष्टमी तिथि और रोहिणी संयोग होने से दोनों परंपरा को मानने वाले एक ही दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मना रहे है। भगवान श्री कृष्ण के श्री द्वारकाधीश गोपाल मन्दिर में जन्माष्टमी पर भगवान श्रीद्वारकाधीश केसरिया रंग के वस्त्र धारण करेंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी मधुर शर्मा ने बताया कि भगवान के शृंगार का निर्माण करने वाले दर्शन कुमरवात की टीम ने भगवान के सभी शृंगार की सामग्री को विभिन्न स्थानों से मंगवाई है। इनमें भगवान का मुकुट और जेवर राजकोट से लाए गए है। वहीं माता रुक्मिणी की साड़ी बनारस से मंगवाई गई है। इसी तरह भगवान के शंख, चक्र, गदा, पद्म का निर्माण नाथद्वार से लाई सामग्री से हो रहा है। गोपाल मंदिर में संध्या आरती के पश्चात भगवान गोपाल जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात्रि करीब 10 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदिर पहुंचकर भगवान का पूजन करेंगे । वही 12 बजे जन्म आरती होगी। आरती के बाद ही रात्रि दो बजे तक भक्तों को दर्शन होगें। गोपाल मंदिर में रात्रि 12 बजे महाआरती होगी- महर्षिं सांदीपनि आश्रम के मुख्य पुजारी पं. रूपम व्यास ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर विशेष रूप से भगवान की पाठशाला को कागज के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। वहीं पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा भगवान की आकर्षक पोशाक तैयार कर मंदिर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। सोमवार को प्रात:काल 7 बजे दर्शन शुरू हो चुके है। जो रात्रि 11 बजे तक चलेगें। भगवान के जन्म के पहले रात्रि में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अभिषेक-पूजन किया जाएगा। रात्रि 12 बजे महाआरती होगी। 27 अगस्त को नंद महोत्सव मनाया जाएगा। भगवान पालना झूलेंगे। भक्तों को पंजेरी महाप्रसादी का वितरण होगा। इस्कान में जन्माष्टमी पर्व पर रात 10:30 बजे से भगवान का महाअभिषेक होगा- भरतपुरी स्थित इस्कान मंदिर में 25 से 27 अगस्त तक तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। आज भगवान के दिनभर दर्शन होंगे। रात 10:30 बजे से भगवान का महाअभिषेक होगा तथा रात 12 बजे महाआरती होगी। अगले दिन 27 अगस्त को सुबह 7 बजे से नंदोत्सव व प्रभुपादजी का आविर्भाव दिवस मनेगा। पर्व के लिए मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है।