इंदौर में प्लांटेशन में जुटे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के सदस्य:जामगेट और मानपुर क्षेत्र में 5000 सीडबॉल से किया पौधारोपण

Uncategorized

रोटरी क्लब ऑफ इंदौर सिटी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकृति सेवा का जो संकल्प लेकर अपने पिछले प्रकल्प में जंगली फूल (पलाश, गुलमोहर इत्यादि) और फलदार वृक्ष (अमरुद, सीताफल, आंवला, इत्यादि) के 5000 सीडबॉल तैयार करवाए। लक्ष्य रखा वर्ष 2024 में 4048 पौधारोपण का, जो सिर्फ 1 दिन में हासिल किया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनीश मलिक के आह्वान पर शहर के 19 रोटरी क्लब उनसे जुड़ गए और 25 अगस्त को 40 कारों की रैली निकली। इंदौर से जामगेट और मानपुर तक 5000 सीडबॉल से प्लांटेशन किया। कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रकृति को इस से बेहतर कोई और उपहार क्या हो सकता है। इस अभियान में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के सभी रोटरी क्लबों के सदस्य एक वृहद् कार रैली निकाली। इसका आग़ाज़ और फ्लैग ऑफ डीसी बिज़नेस स्कूल से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक, क्लब अध्यक्ष धीरज शर्मा और अन्य गणमान्य रोटरी सदस्यों के द्वारा किया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनीश मलिक ने सभी समाजसेवियों से अनुरोध किया कि हर व्यक्ति प्रति वर्ष 1 पेड़ मां के नाम के साथ कम से कम 50 सीडबॉल भी लगाए तो शायद हमारा मध्य प्रदेश विश्व का सबसे घना हरित प्रदेश बन जाए। रोटरी क्लब ऑफ इंदौर सिटी अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा – प्रकृति भी इस महान उद्देश्य का स्वागत करती है। मेघ भी पिछले 2 दिनों से पृथ्वी को पौधारोपण के लिए तैयार कर रहे हैं। अब कुछ वर्षाें में हम 4 से 5 हजार नए वृक्षों की लहलहाती और खुशियां बांटती फसल देखेंगे।