तीन माह के वर्षावास के अंतर्गत डॉ बीआर अंबेडकर वाचनालय नेहरू नगर पर बौद्ध भिक्षु बिमलबौद्धी जी द्वारा बुद्ध वंदना, त्रिशरण कर धम्म प्रवचन व धम्म देशना बौद्ध उपासकों को दिए गए। बौद्ध भिक्षु बिमलबौद्धी जी ने बौद्ध उपासक को अपने धम्म प्रवचन में कहा राग द्वेष अहंकार मनुष्य को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर करते हैं, इसलिए हमें बुद्ध के दिए हुए धम्म उपदेश का पालन कर उनका अनुसरण करना चाहिए। बौद्ध समाज मीडिया प्रभारी सुरेश वानखेड़े ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. बीआर अंबेडकर वाचनालय की अध्यक्ष भारती चौधरी, उषा ताई वाघमारे, इंदु ताई डांगे, संघमित्रा ताई खोबरागड़े, सुरेखा ताई उइके, शोभा ताई डोंगरे, मीनाक्षी ताई मेश्राम, अवंती ताई चौधरी, रामदास खोबरागड़े, सचिन चोधरी व अंबेडकर वाचनालय की समस्त कार्यकारिणी व बौद्ध उपासक व उपासिकाएं उपस्थित थे।