आगर मालवा जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं नलखेड़ा तहसील क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते आगर और राजगढ़ जिले की सीमा पर ग्राम गोठड़ा स्थित कुंडालिया बांध का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण कुंडालिया डेम के शनिवार रात को 2 गेट खोल दिए गए थे। इसके बाद रविवार रात को 4 गेट और खोले गए। जिसकी वजह से काली सिंध नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। प्रशासन ने लोगों से नदी और तेज बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। बांध के 2 गेट 3 मीटर, 1 गेट 1.5 मीटर और 3 गेट 1 मीटर हाइट तक खोले गए हैं। डेम परियोजना से जुड़े अधिकारी विजय कुमार ने सोमवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि डेम अपनी क्षमता का करीब 91.46 प्रतिशत तक भर चुका है। ऐसे में डेम के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।