सागर में काले हिरण का शिकार, एक गिरफ्तार:​​​​​​​भिलैया के जंगल में वन विभाग की कार्रवाई, चौकीदार और आरोपी में हुई हाथापाई

Uncategorized

सागर के दक्षिण वन मंडल की सुरखी बीट में भिलैया के जंगल में काले हिरण का शिकार किया गया है। मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी मौके से भाग निकले। कार्रवाई के दौरान आरोपी और चौकीदार के बीच हाथापाई हुई। जिसमें दोनों को चोटे आई हैं। मामले में वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रहे है। जानकारी के अनुसार सुरखी बीट की भिलैया के जंगल में शनिवार को कुछ लोगों ने काले हिरण का शिकार किया। वे जंगल में हिरण के मांस को काट रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से वन विभाग को हिरण के शिकार की सूचना मिली। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची। टीम को आते देख मौके पर मौजूद आरोपी जंगल में भागे। जिसमें से एक आरोपी को वन विभाग के चौकीदार ने धरदबोचा। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई। हाथापाई में दोनों घायल हुए हैं। कार्रवाई कर टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। काले हिरणे का मांस व अन्य सामान जब्त किया है। तीन आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर टीम ढाना वन कार्यालय लेकर आई। जहां आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रहे
वन विभाग के रेंजर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि भिलैया के जंगल में काले हिरण का शिकार किया गया है। मामले में कार्रवाई कर आरोपी अमजद पिता मुनव्वर खान निवासी सुरखी को गिरफ्तार किया है। शेष तीन आरोपी चंदू, पुस्सू और एक अन्य मौके से भाग गए। कार्रवाई में हिरण का मांस व अन्य औजार जब्त किए हैं। मामले में प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।