विदिशा में राजस्व महा अभियान-2.0:तहसीलदार ने खुद का और 17 पटवारियों का वेतन रोका

Uncategorized

लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रदेश में चल रहे राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया जा रहा है । विदिशा शहरी राजस्व महा अभियान 2.0 के क्रियान्वयन में विदिशा शहरी तहसील पिछड रहीं है , जिसके कारण विदिशा शहरी तहसीलदार डॉ. अमित सिंह ने खुद का और तहसील के 17 पटवारियों का अगस्त माह का वेतन रोकने के आदेश जारी किए है । तहसीलदार डॉ. अमित सिंह ने बताया कि जिले में जारी राजस्व महा अभियान 2.0 चल है। जिसके तहत नक्शा तरमीम और ईकेवाईसी संबंधी काम 31 अगस्त तक शत प्रतिशत किए जाने है। वर्तमान में राजस्व अभियान के उल्लेखित बिन्दुओं में विदिशा शहरी तहसील की प्रगति आशाजनक नहीं पाए जाने पर यह आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में नक्शा तरमीम और ई-केवाईसी कार्यो में बारहवीं रैंक है। रैंक सुधार के लिए कार्यों का नीयत अवधि में शत प्रतिशत कराया जाना है। लक्षित पूर्ति में और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।