कुमेड़ी में बन रहा प्रदेश का सबसे बड़ा आईएसबीटी दिसंबर में चालू कर दिया जाएगा। यहां से एकसाथ 1500 बसों का संचालन होगा। एयरपोर्ट टर्मिनल की तरह इसे बनाया गया है। 80 हजार यात्री हर दिन अपने गतंव्य के लिए जा सकेंगे। 80 फीसदी बिल्डिंग बन भी चुकी है। नायता मुंडला बस स्टैंड का उद्घाटन हो चुका है। यहां से बसों का संचालन सितंबर में शुरू कर दिया जाएगा।
दरअसल, इंदौर विकास प्राधिकरण के शहर में चल रहे तमाम प्रोजेक्ट से लेकर दफ्तर में कर्मचारियों के पास लंबित आवेदनों की शनिवार को मैराथन समीक्षा की गई। सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने आईडीए की आवक-जावक व अन्य सेक्शन प्रभारियों से लंबित मामलों की जानकारी ली। आईडीए ने खुद का डिजिटल सिस्टम तैयार किया है, जिसमें आवेदन किए जाने के साथ ही संबंधित सेक्शन के इंजीनियर और क्लर्क के पास पहुंच जाता है। उसे तीन दिन में निराकरण करना होता है। चारों ब्रिज समय से पहले तैयार होंगे
खजराना, भंवरकुआं और फूटीकोठी चौराहा पर बन रहे सिक्सलेन ब्रिज के कॉन्ट्रैक्टर्स ने बताया कि सितंबर में काम पूरा कर दिया जाएगा। अक्टूबर में इनका कभी भी शुभारंभ कर दिया जाएगा। लवकुश चौराहा पर भी काम तेजी से जारी है। दिसंबर तक यह भी ट्रैफिक के लिए शुरू हो जाएगा। मार्च में नई बिल्डिंग में लगेंगे स्कूल
सीएम राइज स्कूल के तहत 4 बिल्डिंग बनाई जा रही है। अगले मार्च में इन बिल्डिंग में बच्चे बैठ सकेंगे। इन बिल्डिंग को पूरा करने के लिए तीन शिफ्ट में काम करवाया जा रहा है। निजी स्कूलों से भी बेहतर इन स्कूलों की बिल्डिंग रहेगी।
सीनियर सिटीजन का विशेष ख्याल
सीनियर सिटीजन के लिए स्कीम 134 में 16 करोड़ से मल्टी बनाई जा रही है। इस मल्टी में 32 फ्लैट रहेंगे। वन और टू बीएचके वाले फ्लैट इसमें रहेंगे। एेसे दंपती जिनकी संतान विदेश में है या फिर वह अकेले ही रह गए हैं, वह इन फ्लैट में रह सकेंगे। यहां पर डॉक्टर, फिजियोथैरेपिस्ट, मेडिकल, किराना सहित अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी ताकि बुजुर्गों को कहीं और नहीं जाना पड़े। इस बिल्डिंग का उद्घाटन भी दिसंबर में कर दिया जाएगा।