युवा भेलकर्मी समूह-जी 7 ने की सिद्धभाऊ से भेंट:समाज सेवा के क्षेत्र में नए काम करने पर हुई चर्चा

Uncategorized

कोरोना काल में समाज सेवा के लिए स्थापित युवा भेलकर्मी समूह जी-7 के सदस्यों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को संत हिरदाराम ट्रस्ट के प्रमुख सिद्धभाऊ से भेंट की और समाज सेवा के क्षेत्र में नए काम हाथ में लेने पर चर्चा की। समूह के सदस्य संत की कुटिया में सिद्धभाऊ से मिले। सिद्धभाऊ के कहने पर ही कोरोना काल में इस समूह की स्थापना हुई थी। समूह अब तक एसओएस बालग्राम को झूला, फिसल ट्टी, दृष्टिहीन बालक आश्रम को अलमारियां, मदर टेरेसा आश्रम को बैटरी सहित इन्वर्टर सिस्टम एवं वाटर कूलर, नित्य सेवा समिति को नवीनतम कंप्यूटर सिस्टम, बाल निकेतन को स्मार्ट टीवी, वरिष्ठ नागरिक समर्पित संस्था अपना घर को ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन एवं नवजात बालक संस्था किलकारी को मनोरंजन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा चुका है। इस अवसर पर किशोर पुरस्वानी पूर्व कार्यपालक निदेशक, विजय जोशी पूर्व ग्रुप महाप्रबंधक, अमूल्य देवता वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं संयोजक, सौरभ खुराना कोषाध्यक्ष सहित जयेश जनार्धन सह संयोजक एवं प्रो. (डॉ.) गीता गुवालानी एवं वैभव देवता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।